लगातार हो रही ट्रेनों की देरी के बीच यात्रियों को परेशान होते हुए देखा जा सकता है। जहां लंबे रूट की ट्रेनें लेट हैं वहीं धार्मिक स्थलों पर जाने वाली ट्रेनें भी 3-4 घंटे का इंतजार करवा रही है। ऐसे में यात्रियों की बनी बनाई योजनाओं का क्रम बिगड़ रहा है।
ट्रेनों की देरी के क्रम में अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रैस 15707 अपने निधार्रित समय सुबह साढ़े 10 से लगभग 5 घंटे लेट रहते हुए साढ़े 3 बजे के करीब सिटी स्टेशन पर पहुंची। डा. अम्बेडकर नगर से वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट रहते हुए दोपहर 3 बजे के करीब कैंट स्टेशन पर पहुंची। अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रैस 14673 अपने निधार्रित समय दोपहर 3.09 से 4 घंटे लेट रहते हुए साढ़े 7 के करीब कैंट स्टेशन पर पहुंची।