जिला पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखा यंत्र लगा कर ध्वनि प्रदूषण पैदा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में सख्त अभियान चलाया है। एस.एस.पी. मोगा के निर्देशानुसार आज मोगा के विभिन्न चौराहों पर नाके लगाकर वाहनों की सख्त जांच की गई। इस अभियान के दौरान बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखे चलाने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई और उनके भारी-भरकम चालान काटे गए। इसके अलावा पुलिस ने बिना कागजात वाले कई वाहनों को भी रोका।
ट्रैफिक इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.पी. अजय गांधी के आदेशानुसार यह अभियान चलाया गया है। आज मोगा के मुख्य चौराहे पर नाका लगाकर विशेष जांच की गई। जांच के दौरान पटाखे चलाने वाले उपकरणों वाली लगभग 20 बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर निकालकर हथौड़ों की मदद से मौके पर ही नष्ट कर दिए गए।
पुलिस ने इन वाहन चालकों के भारी चालान भी काटे। इसका उद्देश्य शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करना है। कुछ शरारती तत्व अपनी बुलेट मोटरसाइकिलों पर विशेष पटाखा यंत्र लगाकर शहर की गलियों में शोर मचाते हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सुखमंदर सिंह ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बुलेट पर पटाखा साइलेंसर लगाकर लोगों को परेशान करने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगली बार उनके वाहन सीधे पुलिस थाने में खड़े कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना और अवांछित घटनाओं पर पूरी तरह से नियंत्रण करना है। उन्होंने लोगों से अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखने और पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की।