Home बड़ी खबरेnews महिला अधिकारी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें की वायरल, मामला दर्ज

महिला अधिकारी की फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें की वायरल, मामला दर्ज

A fake profile of a woman officer was created and objectionable pictures went viral, a case was registered.

राजधानी शिमला में एक महिला अधिकारी की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। इस बाबत महिला अधिकारी ने न्यू शिमला महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके चलते न विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों ने महिला अधिकारी की तस्वीरों का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई फर्जी अकाऊंट बनाए थे। इन्हीं में से एक फर्जी अकाऊंट से एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए महिला अधिकारी की आपत्तिजनक और भ्रामक तस्वीर अपलोड की गई। यह तस्वीर वायरल होने के बाद महिला अधिकारी को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

 

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 78, 79 और आईटी एक्ट की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि फर्जी प्रोफाइल किसने बनाई और किसने यह एआई तकनीक के माध्यम से शरारत करते हुए महिला अधिकारी को आघात पहुंचाया है। पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

You may also like