शादी समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को काबू करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों सूट-बूट में आए दो युवक शादी समारोह के दौरान शगुन व गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गए थे। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं कुछ दिनों बाद जब एक आरोपी दोबारा उसी रिसॉर्ट में चोरी की कोशिश करने पहुंचा, तो सिक्योरिटी स्टाफ ने उसे पहचानकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मध्य प्रदेश निवासी रितिक के रूप में हुई है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है।