Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में अब महंगी मिलेगी इमारती लकड़ी, सरकार ने 10 फीसदी बढ़ाए दाम

हिमाचल में अब महंगी मिलेगी इमारती लकड़ी, सरकार ने 10 फीसदी बढ़ाए दाम

Timber will now be more expensive in Himachal, the government has increased the price by 10 percent.

हिमाचल प्रदेश में इमारती लकड़ी और महंगी होगी। सरकार ने राज्य में फोरैस्ट प्रोड्यूस रैगुलेशन एंड ट्रेड एक्ट-1982 के तहत प्राइवेट फोरैस्ट प्रोड्यूस के दामों में 10 फीसदी की बढ़ौतरी की है। यानी निजी भूमि पर उगे पेड़ों की लकड़ी अब पहले से ज्यादा दाम पर मिलेगी। इसके लिए सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। खासतौर पर देवदार व कायल की लकड़ी की कीमतों में बढ़ौतरी होने से इमारती लकड़ी महंगी होगी।

 

प्राइवेट फोरैस्ट प्रोड्यूस से तात्पर्य किसी व्यक्ति या समूह के स्वामित्व वाले निजी वनों से प्राप्त होने वाली लकड़ी है, जिसमें देवदार, कायल के अलावा फर या स्प्रूस, चीड़, साल व सेन आदि वैरायटी के पेड़ हैं। सरकार ने हर वन मंडल के लिए अलग-अलग दाम तय किए हैं। इसके तहत वन मंडल चम्बा में देवदार 14925 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर, कायल 7885 क्यूबिक मीटर मिलेगी। इसी तरह देवदार वन मंडल भरमौर, चुराह, डल्हौजी, पालमपुर, धर्मशाला, सराज, कुल्लू, जोगिंद्रनगर, मंडी, नाचन, करसोग, सुकेत, रामपुर, किन्नौर, कोटगढ़, आनी, रोहड़ू, ठियोग, शिमला व सोलन में दाम 13955 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर तय किए गए हैं, जबकि चौपाल में 15326 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर रेट होंगे।

 

इसी तरह कायल जोगिंद्रनगर व मंडी वन मंडी में 8718 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर, नाचन में 10317 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर, करसोग में 8643, सुकेत में 9134, चौपाल में 8052 तथा अन्य वन मंडलों में कायल के रेट 7557 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर तय किए गए हैं। इसी तरह वन मंडल नूरपुर, ऊना, नाहन, राजगढ़, पांवटा साहिब, रेणुका, कुनिहार व नालागढ़ वन मंडल के लिए साल के दाम 4842 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर तय किए गए हैं। इसी तरह चीड़ के दाम अलग-अलग वन मंडलों के लिए 1659 रुपए से 2594 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर तक तथा फर या स्प्रूस वैरायटी के पेड़ों के दाम 2521 रुपए से 3014 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर तय किए गए हैं। यह रेट इस वर्ष के लिए निर्धारित किए गए हैं।

You may also like