Home बड़ी खबरेnews मामूली झगड़े से आगबबूला हुआ पड़ोसी, कर दी फायरिंग

मामूली झगड़े से आगबबूला हुआ पड़ोसी, कर दी फायरिंग

A minor quarrel enraged the neighbour and he opened fire.

थाना सिटी बंगा पुलिस ने मामूली विवाद के बाद एक घर में की हवाई फायरिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमरीक सिंह मान पुत्र गुरदीप सिंह मान निवासी हीओ जिला शहीद भगत नगर ने बताया कि वह गांव हीओ का निवासी है और पिछले काफी समय से अपने परिवार के साथ विदेश में रह रहा है। उसने बताया कि वह करीब एक महीने की छुट्टी लेकर अकेला ही अपने घर गांव आया हुआ है और पंचायत व गांव के अन्य मुख्य लोगों की सहमति के बाद वह अपने बने हुए घर के बाहर गेट के साथ-साथ पंचायत वाली गली में कंक्रीट व पाइप डालने का कार्य करवा रहा है, जो कि गत 3-4 दिनों से चल रहा है।

 

उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी सुरिंदर सिंह जौहल पुत्र करतार सिंह व उसकी पत्नी जिसका वह नाम नहीं जानते उक्त गली में चल रहे कार्य का विरोध करने लगे। इसके चलते उनकी सुरिंदर सिंह जौहल के साथ काफी बहस हो गई। इसके बाद सुरिंदर सिंह जौहल अपने घर के अंदर चले गए, जिसके पास लाइसैंसी रिवॉल्वर है और उन्होंने उक्त रिवॉल्वर से घर के अंदर हवाई फायर कर दिया।

 

इससे गली में खड़े गांव निवासियों में दहशत का माहौल बन गया और उन्होंने तुरंत इस संबंधी पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एडिशनल एस.एच.ओ. विजय कुमार शर्मा पुलिस पार्टी सहित तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्राप्त हुई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like