पंजाब में नेशनल हाईवे पर कारोबारी की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह (उम्र 45) निवासी मंडी धनौला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 10 बजे स्थानीय व्यापारी और किसान हरजिंदर सिंह की कुछ अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, हरजिंदर सिंह का शव धनौला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के किनारे खून से लथपथ अवस्था में मिला। सूचना मिलने के बाद धनौला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेज दिया। इस संबंध में डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि यह मामला हत्या का लग रहा है, असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के बाद ही पता चलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में धनौला थाना प्रमुख लखबीर सिंह और सीआईए बरनाला की टीमें जांच में जुट गई हैं और मृतक के बेटे तेज सिंह के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।