Home बड़ी खबरेnews Firing Case में पुलिस को मिली सफलता, हथियारों सहित आरोपी Arrest

Firing Case में पुलिस को मिली सफलता, हथियारों सहित आरोपी Arrest

Police got success in firing case, accused arrested along with weapons.

पुलिस द्वारा एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों के तहत जिले भर में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके चलते आपराधिक और शरारती तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तेज की जा रही है।

 

इसी के तहत बरीवाला थाना अधीन दर्ज शिकायत के अनुसार बहाल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने पुलिस को बयान दिया था कि मंडी बरीवाला में उस पर और उसके भांजे रणबीर सिंह पुत्र रवि कुमार पर मनप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी ढाणी कुंडा सिंह मराड़ कला द्वारा गोलियां चलाई गईं, जिसके कारण दोनों घायल हुए। जिन्हें शारदा अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया।

 

जांच के दौरान पता चला कि करीब तीन महीने पहले दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें मनप्रीत सिंह ने इसी रंजिश के कारण आज शराब पीकर ट्रैक्टर पर आकर बहाल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह और उसके भांजे रणबीर सिंह पुत्र रवि कुमार पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही जसवरिंदर सिंह डी.एस.पी. (डी) की अगुवाई में एस.आई. गुरदीप सिंह, प्रभारी थाना बरीवाला और पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह को वारदात में इस्तेमाल 32 बोर रिवॉल्वर और 06 चले कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। जांच के दौरान और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

You may also like