नवांशहर के बाईपास महिंदीपुर पुल से जाडला रोड पर बरनाला-सोना मोड़ के नजदीक स्कूटी सवार मां-बेटी के स्विफ्ट कार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत तथा कार सवार 2 लोगों के जख्मी होने का समाचार है। एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी अनुसार आज देर शाम करीब साढ़े 6 बजे गांव सहादड़ा निवासी बलवीर कौर (59) पत्नी कशमीर सिंह अपनी सुपुत्री प्रभजोत कौर (26) के साथ नवांशहर से अपने गांव की ओर जा रही थी कि जब उन्होंने अपनी स्कूटी बरनाला-सोना मोड़ पर टर्न की तो उनकी स्कूटी तेज रफ्तार स्विफट कार की चपेट में आ गई।
इससे स्कूटी सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार एक व्यक्ति की पहचान मनवीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती स्टडी वीजा पर कनाडा गई हुई थी तथा कुछ दिन पहले ही इंडिया आई थी तथा उसकी शादी रखी हुई थी। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. दिलावर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।