Home बड़ी खबरेnews पंजाब के Teachers ने किया गिरफ्तारियां देने का ऐलान, जानें क्या है माजरा

पंजाब के Teachers ने किया गिरफ्तारियां देने का ऐलान, जानें क्या है माजरा

Punjab teachers announce arrests, find out why

पंजाब सरकार द्वारा एडिड स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों का 8 महीने से वेतन रोके जाने के करण उनमें भारी रोष है। इस पर शिक्षकों व मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ 7 नवम्बर को तरनतारन साहिब में गिरफ्तारियां देने का ऐलान किया। इस एक्शन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह मदनीपुर, महासचिव शरणजीत सिंह कादीमाजरा, पैंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरचरण सिंह चहल और स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष चावला आदि ने कहा कि सभी एडिड स्कूल मुलाजिमों को पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिला, जिसके कारण मुलाजिमों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

उन्होंने कहा कि मुलाजिम व अध्यापक लगातार वेतन को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण अध्यापकों व अन्य मुलाजिमों में सरकार के प्रति भारी रोष है। इस कारण अब सभी मुलाजिमों ने गिरफ्तारियां देने का ऐलान किया है, जिसमें हजारों की संख्या में अध्यापक व मुलाजिम शिरकत करेंगे व गिरफ्तारियां देंगे।

You may also like