Home बड़ी खबरेnews ATM से निकला 500 रुपए का नोट पर्यटक के लिया बना यादगार, बिलासपुर से जुड़ा अनोखा संयोग

ATM से निकला 500 रुपए का नोट पर्यटक के लिया बना यादगार, बिलासपुर से जुड़ा अनोखा संयोग

A 500 rupee note from an ATM became a memorable gift for a tourist, a unique coincidence in Bilaspur.

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अक्सर अविस्मरणीय अनुभव देती हैं, लेकिन हैदराबाद के एक पर्यटक के साथ ऐसा संयोग हुआ, जिसने उसकी यात्रा को और भी खास बना दिया। हैदराबाद निवासी संतोष कवालास को शिमला के एक एटीएम से 500 रुपए का एक ऐसा नोट मिला, जिसका सीरियल नंबर बिलासपुर जिले का पिन कोड (174001) था।

 

जानकारी के अनुसार संतोष कवालास इन दिनों हिमाचल के दौरे पर हैं और कुल्लू, मनाली घूमने के बाद शिमला पहुंचे थे। वीरवार सुबह जब वह शिमला के माल रोड स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तो उन्हें 500 रुपए का एक नोट मिला जिसका नंबर 174001 था।

 

संतोष ने बताया कि उन्हें नोट इकट्ठा करने का शौक है, इसलिए उन्होंने तुरंत इस तरह के नंबर पर गौर किया। जब उन्होंने इंटरनेट पर इस नंबर को सर्च किया, तो वह यह जानकर हैरान रह गए कि यह हिमाचल के ही बिलासपुर जिले का पिन कोड है।

 

उन्होंने इस संयोग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं पहली बार हिमाचल आया हूं और यहां घूमते हुए मुझे बिलासपुर के नंबर वाला नोट मिलना एक दिलचस्प वाकया है। वह इसे अपनी यात्रा के लिए एक शुभ संकेत मान रहे हैं और इस नोट को हमेशा यादगार के तौर पर सहेज कर रखेंगे। यह छोटी-सी घटना उनकी हिमाचल यात्रा को यादगार बना गई है

You may also like