Home बड़ी खबरेnews पंजाब के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया 10 तोले का सोने का हार

पंजाब के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया 10 तोले का सोने का हार

A devotee from Punjab offered a 10-ton gold necklace at the feet of Maa Chintpurni.

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में लगभग 10 तोले का सोने का हार अर्पित किया। श्रद्धालु ने बताया कि मां की कृपा से उनके परिवार पर विशेष आशीर्वाद बरस रहा है। माता के आशीर्वाद से उनका व्यवसाय दिन दोगुना और रात चौगुना वृद्धि कर रहा है। इस सफलता के चलते उन्होंने अपनी कमाई का एक हिस्सा मां के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मां चिंतपूर्णी की ममता और संरक्षण से उनके घर-परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी हुई है। उन्होंने इस अवसर पर मां का विशेष धन्यवाद किया और दूसरों से भी श्रद्धा और विश्वास बनाए रखने की अपील की।

 

मंदिर में परिवार के सभी सदस्य बुधवार देर रात की आरती में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने भक्ति भाव से मंदिर के आयोजन में भाग लिया। इस दौरान मंदिर की भव्य सजावट और भक्तों की भीड़ देखने लायक थी। भक्तों ने मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद प्राप्त किया और आने वाले समय में परिवार की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। मंदिर व्यवस्थापन के अनुसार ऐसे आयोजन और भेंट श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूत करते हैं और मंदिर का ऐतिहासिक तथा आध्यात्मिक सौंदर्य बढ़ाते हैं।

You may also like