Home बड़ी खबरेnews पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने से राेका ताे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर बरसाए घूंसे, घसीटते हुए ले गया हमलावर

पब्लिक प्लेस में सिगरेट पीने से राेका ताे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर बरसाए घूंसे, घसीटते हुए ले गया हमलावर

Traffic police officer punched and dragged away after being stopped from smoking in a public place

शिमला के संजौली क्षेत्र में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने का मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने से रोकने पर उसने कथित तौर पर पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है।

 

जानकारी के अनुसार घटना संजौली स्थित एचआरटीसी कार्यालय के समीप मंगलवार शाम काे हुई। संजौली पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल सुनील अपनी नियमित ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे थे। इस दाैरान उन्हाेंने एक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीते हुए देखा। कांस्टेबल ने व्यक्ति को धूम्रपान न करने की हिदायत दी। हिदायत मिलने के बाद वह व्यक्ति सिगरेट फैंककर वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक वापस लौटा और कांस्टेबल पर हमला कर दिया।

 

हमलावर ने कांस्टेबल सुनील को घूंसे मारे और उन्हें घसीटते हुए दूसरी दिशा में ले गया। इस दौरान पुलिस कर्मी ने खुद को बचाने का प्रयास किया, जिसमें उन्हें चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से भाग निकला। घायल पुलिस कर्मी ने तुरंत संजौली थाने को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही आरोपी संदीप निवासी कोटखाई को पकड़ लिया। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ संजौली पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

उधर, थाना प्रभारी संजौली ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मियों पर हमला एक गंभीर अपराध है और कानून व्यवस्था बनाए रखने वालों पर इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

You may also like