Home बड़ी खबरेnews बिलासपुर में टोल प्लाजा के पास कार से चरस की खेप बरामद, पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार

बिलासपुर में टोल प्लाजा के पास कार से चरस की खेप बरामद, पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार

A consignment of hashish was recovered from a car near a toll plaza in Bilaspur; 3 youths from Punjab were arrested.

जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में घुमारवीं पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी के दौरान एक कार से 448.8 ग्राम चरस बरामद कर पंजाब के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना घुमारवीं की टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब नंबर की एक कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर कार में सवार युवकों के कब्जे से 448.8 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

आरोपियों की पहचान अश्विन्द्र सिंह (30) पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी गली नम्बर-3, राम नगर हैवोवाल व जिला लुधियाना, गुरशरण जोत (27) पुत्र मोहण सिंह, निवासी राकबा, तहसील जगरांव व जिला लुधियाना और गुरजोत सिंह (20) पुत्र जगदेव सिंह, निवासी दाखां, तहसील जगरांव व जिला लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि ये युवक चरस की यह खेप कहीं और सप्लाई करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वे पकड़े गए। पुलिस ने मौके पर ही चरस को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने तीन युवकों से चरस की खेप बरामद की है और जांच जारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान भविष्य में भी सख्ती से जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like