Home बड़ी खबरेnews बैजनाथ में 19.46 ग्राम चिट्टे के साथ तस्कर गिरफ्तार, आराेपी क्वार्टर से चला रहा था नशे का काराेबार

बैजनाथ में 19.46 ग्राम चिट्टे के साथ तस्कर गिरफ्तार, आराेपी क्वार्टर से चला रहा था नशे का काराेबार

Smuggler arrested with 19.46 grams of drugs in Baijnath; accused was running drug business from his quarters

जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने बैजनाथ में एक व्यक्ति को 19.46 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू (36) पुत्र जय राम निवासी गांव कोटली, बैजनाथ के रूप में हुई है।

 

पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सिविल अस्पताल रोड स्थित अपने रिहायशी क्वार्टर से ग्राहकों को चिट्टा बेचने का कारोबार करता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की यह खेप हाल ही में पंजाब से लेकर आया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस काले काराेबार में संलिप्त था और काफी समय से पुलिस की निगरानी में था।

 

बैजनाथ थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

You may also like