Home बड़ी खबरेnews बनखंडी में यूपी के श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पेड़ से टकराया, महिला की मौत, 13 घायल

बनखंडी में यूपी के श्रद्धालुओं से भरा पिकअप ट्राला पेड़ से टकराया, महिला की मौत, 13 घायल

A pickup truck carrying pilgrims from Uttar Pradesh collided with a tree in Bankhandi, killing a woman and injuring 13.

मुबारिकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे-503 पर मंगलवार सुबह बनखंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बगलामुखी मंदिर (कांगड़ा) की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक यूपी नंबर का पिकअप ट्राला मंदिर से करीब आधा किलोमीटर पीछे बनखंडी में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राले का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हरिपुर थाना और रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।

 

पुलिस के अनुसार ट्राले में करीब 15 से 17 श्रद्धालु सवार थे जोकि बगलामुखी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में 70 वर्षीय श्रद्धालु माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया।

 

पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप ट्राले को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सामने से आ रही गाड़ी की तेज रोशनी उसकी आंखों में पड़ने से ट्राला अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ समय पहले ढलियारा में भी श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलट गया था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के वाहनों की नियमित जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

 

डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आपातकालीन स्वास्थ्य एम्बुलैंस (108) के माध्यम से पुलिस कंट्रोल रूम में हादसे कि जानकारी मिली थी। इस हादसे में एक 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जबकि 13 लोग मामूली घायल हैं, जिनका देहरा अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई जारी है, वहीं महिला के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

You may also like