Home बड़ी खबरेnews आराेपी ने कबूला गुनाह, प्रेम प्रसंग के चलते की थी उपप्रधान की हत्या

आराेपी ने कबूला गुनाह, प्रेम प्रसंग के चलते की थी उपप्रधान की हत्या

The accused confessed to the crime, he had murdered the deputy chief due to a love affair.

बैजनाथ पुलिस ने हत्या के एक मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, धर्मशाला कार्यालय से जारी विशेष प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार यह मामला 29 अक्तूबर को थाना बैजनाथ के तहत राजिन्द्रा नगर (छेक) में सामने आया था। जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार पुत्र स्वर्गीय भीम सेन निवासी राजिन्द्रा नगर (छेक) का शव सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। आरएफएसएल धर्मशाला की टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई।

 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक रवि कुमार और आरोपी विनोद कुमार उर्फ नीतू पुत्र जगदीश सिंह निवासी राजिन्द्रा नगर (छेक) के बीच आरोपी की पत्नी से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 28 अक्तूबर की रात आरोपी ने धारदार हथियार से रवि कुमार पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल डेटा, गवाहों के बयान और अन्य प्रमाणों के आधार पर आरोपी विनोद कुमार को 1 नवम्बर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी बैजनाथ यादेश ठाकुर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने मामले की त्वरित जांच कर आरोपी को पकड़ने वाली टीम की सराहना की है।

You may also like