Home बड़ी खबरेnews दवाड़ा चौक पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन, कभी भी हो सकता है हादसा

दवाड़ा चौक पर बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन, कभी भी हो सकता है हादसा

Vehicles are parked haphazardly at Dwada Chowk, an accident can happen any time.

कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे पर दवाड़ा चौक पर बेतरतीब बसों के खड़े होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर प्रतिदिन सरकारी व निजी चालक चौक पर बसें खड़ी कर देते हैं। गौर रहे कि सैंकड़ों वाहनों और लोगों का आना-जाना इसी चौक से होता है। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां फ्लाईओवर पुल बनाने की मांग की, लेकिन आज तक नैशनल हाईवे द्वारा यहां न तो चौक बनाया गया और न ही फ्लाईओवर व रैड लाइट लगाई गई है।

 

प्रशासन द्वारा इस चौक पर कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन फिर भी कई वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। राकेश भल्ला, बीर सिंह, नरेश कपूर और देव भट्ट ने बताया कि इस चौक पर रात भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और दूसरी तरफ तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना होता है। उन्होंने नैशनल हाईवे से आग्रह किया है कि यहां स्ट्रीट लाइट, फ्लाईओवर पुल और ट्रैफिक सूचक लाइट का प्रबंध किया जाए, ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो।

 

उधर, पुलिस थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही बेतरतीब खड़े वाहनों और ट्रैफिक नियम की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।

You may also like