Home बड़ी खबरेnews पंजाब में 11 करोड़ की दिवाली बंपर लॉटरी जीतने वाला शख्स लापता, तलाश जारी

पंजाब में 11 करोड़ की दिवाली बंपर लॉटरी जीतने वाला शख्स लापता, तलाश जारी

Punjab Diwali Bumper Lottery Winner of ₹11 Crore Missing, Search Continues

पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपए का इनाम बठिंडा के एक व्यक्ति के नाम निकला है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इनाम जीतने वाला व्यक्ति अब तक लापता है।

 

बठिंडा के लॉटरी विक्रेता ने बताया कि यह टिकट उनकी एजेंसी से बेची गई थी। इस टिकट पर 11 करोड़ रुपए का पहला इनाम निकला है। लेकिन टिकट खरीदने वाला व्यक्ति अब तक उनके पास नहीं पहुंचा है। लॉटरी विक्रेता ने कहा कि वे टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

 

इस घटना ने बठिंडा और आसपास के इलाकों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर 11 करोड़ रुपए का भाग्यशाली विजेता कौन है, और किसकी किस्मत ने एक झटके में करवट बदल ली।

You may also like