Home बड़ी खबरेnews बीच सड़क एक्टिवा सवार लड़कियों को 2 सांड ने मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी

बीच सड़क एक्टिवा सवार लड़कियों को 2 सांड ने मारी टक्कर, मची अफरा-तफरी

Two bulls hit girls riding an Activa in the middle of the road, causing chaos.

आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले ये आवारा पशु अब गलियों, मोहल्लों और बाज़ारों में लोगों पर कहर बरपा रहे हैं। आज दोपहर के समय मलोट लोहा बाजार की गलियों में घूम रहे आवारा सांड ने स्कूटी सवार 2 लड़कियों को टक्कर मार दी। दोनों लड़कियां घायल हो गईं और बाजार के लोगों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

 

इस संबंध में, सुचारू प्रिंटिंग के मालिक और एमसी जतिंदर आहूजा ने बताया कि उनके प्रेस के सामने सड़क पर स्कूटी सवार 2 लड़कियों को अचानक भागते हुए 2 आवारा सांड ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़कियां स्कूटी समेत दूर जा गिरीं। इस दौरान एक लड़की के सिर से खून भी निकल आया। घटना के बाद बाजार के लोग इकट्ठा हुए और लड़कियों को पास के जुनेजा अस्पताल ले गए। एक लड़की के सिर में चोट आई है जबकि दूसरी का कंधा उखड़ गया है। डॉ. मानव जुनेजा ने बताया कि घायल दिव्या (24 वर्ष) और जोबन (19 वर्ष) रेलवे फाटक पार के परिवारों की लड़कियां हैं। उन्हें ड्रेसिंग के बाद घर भेज दिया गया है। उधर, वरिष्ठ नेता एवं पार्षद जतिंदर आहूजा ने आवारा पशुओं के साथ हो रहे हादसों के लिए सरकार और प्रशासन की निंदा की है।

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन को इनकी देखभाल के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। गौरतलब है कि मलोट में आवारा पशुओं की चपेट में आने से कुछ ही समय में दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं और कई की मौत हो चुकी है। 2 दिन पहले इन आवारा पशुओं की चपेट में आया काला बुक डिपो का युवक फिलहाल इलाज के लिए मैडीकल कॉलेज में भर्ती है।

You may also like