Home बड़ी खबरेnews कांग्रेस नेता Sukhpal Khaira को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

कांग्रेस नेता Sukhpal Khaira को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

Congress leader Sukhpal Khaira gets a big blow from the High Court

पंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के खिलाफ सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने यह फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस फैसले से ईडी द्वारा खैहरा के खिलाफ जांच और उचित कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।

 

सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका में दलील दी गई थी कि 2015 में दर्ज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही उनके पक्ष में फैसला सुना चुका है, जिसमें समन आदेश रद्द कर दिए गए हैं। इसके बावजूद ईडी ने 2021 में उनके घर पर छापा मारा और 2023 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी आधार पर सुखपाल सिंह खैहरा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी

You may also like