Home बड़ी खबरेnews Kangana Ranaut की बठिंडा अदालत में पेशी आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Kangana Ranaut की बठिंडा अदालत में पेशी आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Kangana Ranaut to appear in Bathinda court today, police deployed at every nook and corner

फिल्म अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत की आज बठिंडा की अदालत में पेशी को लेकर पूरे न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुबह से ही अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी अदालत के बाहर और अंदर तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बन सके।

मामला उस समय का है जब किसानों के आंदोलन के दौरान बठिंडा जिले के गांव बहादरगढ़ जंडियां की एक बुजुर्ग महिला के बारे में कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर पंजाब में किसानों और सामाजिक संगठनों ने कड़ा विरोध जताया था। इसी सिलसिले में उस बुजुर्ग महिला ने कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा में मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। यह केस पिछले कुछ वर्षों से अदालतों में चल रहा था। हाल ही में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने इस केस को रद्द करने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कंगना रनौत को बठिंडा की अदालत में पेश होकर कार्यवाही में सहयोग करना होगा।

 

इसी आदेश के अनुपालन में आज कंगना रनौत बठिंडा की अदालत में पेश हो रही हैं। उनकी पेशी को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। अदालत परिसर के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, वहीं आने-जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अदालत परिसर में मीडिया कर्मियों और समर्थकों की भी भीड़ जुटी हुई है। प्रशासन की ओर से आम जनता को अदालत परिसर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी की गई है और किसी भी तरह की गड़बड़ी या विरोध-प्रदर्शन की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

You may also like