लिव-इन रिलेशन में रहने वाली युवती ने पहले युवक के घर से नकदी व सोना चोरी कर लिया, बाद में अपने 2 अन्य साथियों से मिल कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया । शिकायत मिलने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस ने जांच के बाद सिल्वर सिटी हैबोवाल निवासी मनदीप सिंह के बयान पर राजवीर कौर, न्यू दिल्ली की रहने वाली सरस्वती व मोहाली के रहने वाले रॉकी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मनदीप सिंह ने बताया कि उसकी राजवीर कौर के साथ पिछले काफी समय से जान-पहचान थी जिस कारण उन्होंने एक दूसरे के साथ आना-जाना शुरू कर दिया और लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद राजवीर उसके घर से पैसे व सोना चोरी कर ले गई। बाद में राजवीर ने अपनी सहेली सरस्वती के फोन से उसे व्हाट्सअप नंबर से फोन कर रेप का पर्चा दर्ज करवाने की धमकी दी और पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। उक्त तीनों आरोपियों ने आपस में हममशविरा होकर साजिश रच कर उसे धमकाना शुरू कर दिया और उससे जबरदस्ती 5 हजार रुपए वूसल कर लिए । जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।