Home बड़ी खबरेnews पंजाब में फिर लगने जा रही छुट्टियों की झड़ी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

पंजाब में फिर लगने जा रही छुट्टियों की झड़ी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

Punjab to see another wave of holidays; schools, colleges and offices to remain closed

त्योहारों के मौसम में बच्चों ने छुट्टियों का भरपूर आनंद लिया है। अक्टूबर महीने में त्योहारों के चलते कई छुट्टियां आईं, जिससे सरकारी कर्मचारियों और बच्चों ने खूब आनंद लिया। इसके साथ ही पंजाब में एक बार फिर छुट्टियों की झड़ी लगने वाली है।

 

नवंबर महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस महीने भी कई छुट्टियां आ रही हैं। पंजाब सरकार द्वारा नवंबर महीना शुरू होते ही बुधवार यानी 5 नवंबर को सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है। 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते इस दिन स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 16 नवंबर को करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस और 25 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा, जिसके चलते सरकार ने सरकारी छुट्टी घोषित की है।

You may also like