जिले में एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक 12 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भागाकर ले जाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी थानेदार हरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता अजय सिंह वासी गगनदीप कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 12 साल की नाबालिग लड़की को शिवम राज निवासी कैलाश नगर रोड शादी का झांसा देकर भागाकर ले गया है। पुलिस परिवार वालों के बायनों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।