Home बड़ी खबरेnews पंजाब में Verka Milk Plant में बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब में Verka Milk Plant में बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

A massive explosion occurred at the Verka Milk Plant in Punjab, sending workers fleeing for their lives.

शहर के नामी वेरका मिल्क प्लांट में भीषण धमाके से हड़कंप मच गया। अचानक हुए ब्लास्ट में 6 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक की हालत बेहद नाजुक बताई है।

 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा प्लांट के एयर हीटर सेक्शन में हुआ, जहां अचानक तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। धमाके की गूंज से फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वेरका प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना सराभा नगर के एसएचओ आदित्य शर्मा पुलिस टीम सह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में एयर हीटर में तकनीकी खराबी के चलते ब्लास्ट होने की आशंका है।

 

घायलों की पहचान कलुवंत सिंह, कुनाल जैन, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज के रूप में हुई है। इनमें से कुनाल जैन की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। फिलहाल पुलिस ने मौके को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं, हादसे के बाद प्लांट में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका भी जताई जा रही है

You may also like