प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पास्टर बजिंदर और उसके साथियों की रोपड़, नवांशहर, माछीवाड़ा और मोहाली इलाकों में स्थित सभी अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी ने रोपड़, नंगल, नूरपुर बेदी, माछीवाड़ा और अन्य संबंधित इलाकों के डी.सी., एस.डी.एम., सब-रजिस्ट्रार और जिला पुलिस प्रमुखों को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें अंबिका फ्लोरेंस, न्यू चंडीगढ़ (मोहाली) निवासी पास्टर बजिंदर की कई संपत्तियों को जब्त करने का निर्देश दिया गया है।
पास्टर बजिंदर इन इलाकों में फर्जी सी.आर. स्लिप और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त पाया गया हैं। उसके खिलाफ करीब 10 एफआईआर दर्ज हैं। पास्टर बजिंदर ने 2020 से 2025 तक सभी स्रोतों से लगभग 68 लाख रुपये की आय घोषित की है। हालांकि उसने जाली दस्तावेजों और अन्य अवैध गतिविधियों और अवैध खनन से अर्जित काले धन का उपयोग करके 7-8 करोड़ रुपये की संपत्तियां खरीदी हैं।