Home बड़ी खबरेnews मोगा में नकली घी की फैक्टरी: सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाते थे नकली घी, पुलिस ने चार को माैके से पकड़ा

मोगा में नकली घी की फैक्टरी: सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बनाते थे नकली घी, पुलिस ने चार को माैके से पकड़ा

Fake ghee factory in Moga: Fake ghee was made after watching videos on social media, police arrested four from the spot.

मोगा के बाघापुराना के रिहायशी इलाके में चल रही नकली घी बनाने की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। इस फैक्टरी में नामी कंपनियों सिफ्ती और रुद्रा ब्रांड के नाम पर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।

पीसीआर इंचार्ज खेमचंद पराशर की अगुवाई में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 200 किलो नकली घी और ब्रांडेड पैकिंग बॉक्स बरामद किए हैं। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर यह कारोबार शुरू किया था। वे रिफाइंड ऑयल, डालडा और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार करते थे और उसे असली ब्रांड के नाम पर ऊंचे दामों में बाजार में बेचते थे। पुलिस ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को मौके पर बुलाकर सभी सामान और तैयार नकली घी को जब्त कर सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस तरह का नकली घी लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता था।

सूत्रों के अनुसार मकान मालिक की बाघापुराना में किराने की दुकान है। पहले भी उसकी दुकान से भारी मात्रा में नकली देसी घी बरामद किया जा चुका है। आरोप है कि वह किराने की दुकान की आड़ में नकली देसी घी बनाकर बाजार में बेचता था।

 

वहीं, जिला फूड सेफ्टी अफसर लवदीप सिंह ने बताया कि गविभाग की टीम ने सभी सैंपल लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद सेहत विभाग और पुलिस की ओर से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीसीआर इंचार्ज खेम चंद पराशर ने बताया कि पुलिस को बाघापुराना में नकली देसी घी बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने रेड कर मौके से भारी मात्रा में दो ब्रांड के नकली देशी घी और बनाने का सामान बरामद किया। मौके से चार युवक पकड़े गए, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सेहत विभाग ने जांच शुरू कर दी है और जो भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

You may also like