सी.बी.आई. ने रिश्वतखोरी के मामले में पंजाब पुलिस के निलंबित डी.आई.जी .हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया है और उनके पिता महिल सिंह उनसे मिलने बुड़ैल जेल पहुँचे। बेटे से मिलने से पहले ही पिता की आँखें नम हो गईं। उन्होंने बुड़ैल जेल में अपने बेटे से मुलाकात की।
इसके अलावा, परिवार के किसी अन्य सदस्य की हरचरण सिंह भुल्लर से मिलने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार, जब सीबीआई ने भुल्लर को चंडीगढ़ कोर्ट में पेश किया था, तब भुल्लर ने कहा था कि वह कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।
जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, उसकी जाँच उनके पास नहीं थी। भुल्लर लंबे समय से ट्राइसिटी में तैनात हैं। चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में उनका एक घर है। इसके अलावा, खन्ना में भी उनका एक फार्महाउस है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा-बेटी और पिता हैं।