Home बड़ी खबरेnews पंजाब में कब बढ़ेगी ठंड, मौसम को लेकर आ गई नई Update

पंजाब में कब बढ़ेगी ठंड, मौसम को लेकर आ गई नई Update

When will the cold increase in Punjab, a new update has come regarding the weather.

दिवाली के बाद पंजाब के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह पंजाब और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में कोई खासा बदलाव नहीं होगा और दिन के समय लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि रात के समय हल्की ठंडक महसूस होगी।

 

वहीं मौसम विभाग विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह के अंत तक वेस्ट्रन डिस्टर्बेंस सक्रिय हो सकता है जिसके बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही बता दें कि दिवाली और बंदी छोड़ दिवस पर खूब पटाखे और आतिशबाजी चलने के कारण पंजाब भर में AQI चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है और हवा जहरीली हो गई है।

You may also like