कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़-बिलिंग में एक दर्दनाक हा*दसे ने सभी को झकझोर दिया है। कनाडा की पैराग्लाइडर पायलट मेगन (27), जो रविवार को बीड़-बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हो गई थीं, उनका श*व मंगलवार को धर्मशाला के त्रियुण्ड क्षेत्र से बरामद हुआ।
रेस्क्यू टीम ने कठिन परिस्थितियों में तलाशी अभियान चलाकर श*व को बरामद किया और टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव दे*ह को बीड़ लाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मेगन का अंतिम संस्कार उनके बॉयफ्रेंड के आग्रह पर बीड़ में ही किया जा रहा है।
बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने इस हादसे को “बेहद दुखद और हृदयविदारक” बताया है। स्थानीय पैराग्लाइडर्स और विदेशी पायलटों ने भी मेगन को श्रद्धांजलि दी है।