Home बड़ी खबरेnews पीआरटीसी की बस ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को कूचला, मौके पर मौत

पीआरटीसी की बस ने स्कूटी सवार दो सगी बहनों को कूचला, मौके पर मौत

PRTC bus crushes two sisters riding a scooter, killing them on the spot

मानसा जिले के कस्बा झुनीर में शनिवार की सुबह पीआरटीसी की बस द्वारा एक स्कूटी चालक को टक्कर मारने के बाद दो सगी बहनो की बस के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में स्कूटी चालक पिता और स्कूटी पर सवार एक बच्चा बाल बाल बच गया l घटना की सूचना मिलते ही झुनीर पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ भेजने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के समय बस लुधियाना से सिरसा की ओर जा रही थी।

जानकारी देते लालियावाली ढाणी वासी संदीप राम और मेवा राम ने बताया कि सुबह के समय शिंदर राम स्कूटी पर अपनी बेटी सोनू 12 साल और मीणा कौर 8 साल के अलावा जस्सी राम को स्कूल छोड़ने के लिए गया था कि मेन रोड पर अचानक रास्ते में पीछे से आ रही बस द्वारा स्कूटी को टक्कर मार दी गई। जिसमें सोनू कौर और मीना कौर की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में बच्चा जस्सी और स्कूटी चालक शिंदर राम जख्मी हो गए। जिनको राहगीरों द्वारा सिविल अस्पताल सरदूलगढ़ पहुंचाया गया। मृतक सोनू कौर सातवी कक्षा और मीना कौर तीसरी कक्षा की छात्रा थी

थाना झुनीर इंचार्ज लखविंदर सिंह ने बताया की पुलिस ने पीआरटीसी की बस को कब्जे में लेते बस चालक गांव उभ्भा वासी रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

You may also like