Home बड़ी खबरेnews चलती कार का फटा टायर… ऑटो से टक्कर, 18 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

चलती कार का फटा टायर… ऑटो से टक्कर, 18 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

A moving car's tyre bursts... collides with an auto, injuring 18 people, 10 seriously.

पंजाब के मुक्तसर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गिद्दड़बाहा-मलोट रोड पर मार्कफेड प्लाट के पास चलती कार का टायर फट गया। गाड़ी अनयंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह भयानक हादसा शनिवार सुबह हुआ है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के गंगानगर निवासी रविंदर कुमार अपनी पत्नी कृष्णा रानी और बेटे चिराग के साथ अपनी होंडा कार (आरजे13सीबी-5208) में अमृतसर से गंगानगर जा रहे थे। जब उनकी कार मार्कफेड प्लाट के पास पहुंची, तो चलती कार का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर को पार कर मलोट से गिद्दड़बाहा की तरफ जा रहे एक ऑटो रिक्शा से टकरा गई।

इस हादसे में कार सवार रविंदर कुमार, कृष्णा रानी और चिराग को हल्की चोटें आईं, जबकि ऑटो चालक मंगा सिंह समेत अर्शदीप कौर, ज्योति, वीरपाल कौर, मनदीप कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह, करमजीत कौर, सुखदीप कौर, किरण कौर, प्रीतम कौर, सतपाल कौर, चरणजीत कौर, गुरसेवक सिंह और परमजीत कौर सभी निवासी गांव जंडवाला (मलोट) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

बताया गया है कि सभी ऑटो सवार गिद्दड़बाहा क्षेत्र में कपास बीनने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था विवेक आश्रम के एंबुलेंस चालक शमिंदर सिंह मंगा, उम्मीद एनजीओ के राज कुमार बब्बर, राहत फाउंडेशन के दीपू कुमार और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को गिद्दड़बाहा सिविल अस्पताल पहुंचाया।

 

सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर सैम सिद्धू ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद करीब 10 लोगों को गंभीर हालत में बठिंडा रेफर कर दिया गया है। उधर, गिद्दड़बाहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

You may also like