पठानकोट 17 अक्टूबर पठानकोट शहर में लूटपाट और चोरी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक मामला सुजानपुर से सामने आया जहां एक आदमी ने सुजानपुर में दिनदहाड़े स्कूटर सवार एक महिला को लूटने की कोशिश की, लेकिन महिला और वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। इस मौके पर जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी एक युवक आया और उसका पर्स छीन लिया। जिसमें उसका मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट्स थे। साथ ही महिला ने बताया कि उसने लोगों की मदद से युवक को पकड़ लिया वहीं पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची |
पुलिस उस व्यक्ति को अपने साथ पुलिस स्टैशन ले गई। वहीं मौजूद कुछ लोगों ने बताया दिनदहाड़े महिला से लूट की कोशिश करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उन्होंने कहा कि ऐसे लुटेरों के गैंग को पकड़ना चाहिए |