Home बड़ी खबरेnews पंजाब में पुलिसकर्मियों पर आधा दर्जन युवकों ने किया हमला, हैरान करेगा मामला

पंजाब में पुलिसकर्मियों पर आधा दर्जन युवकों ने किया हमला, हैरान करेगा मामला

Half a dozen youths attacked policemen in Punjab, the incident will shock you.

फगवाड़ा के सिटी हार्ट इलाके में बतौर मुंशी कार्यरत एक हवलदार और उसके साथी सब इंस्पेक्टर की कुछ युवकों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट के बहुचर्चित मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ थाना सदर में पुलिस केस दर्ज कर लिया गया है।

 

मिली जानकारी अनुसार हवलदार जतिन्द्र सिंह पुत्र हरदयाल सिंह वासी सिटी हार्ट नगर हाजीपुर फगवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगा हैं कि उसकी और उसके साथी सब इंस्पेक्टर शिवराज की आधा दर्जन युवकों द्वारा बर्बरता के साथ मारपीट की गई हैं। उसने बताया कि 14 अक्टूबर को वक्त करीब रात 8:10 पर उसको मुंशी थाना सिटी फगवाड़ा का फोन आया कि फगवाड़ा की ईस्टवुड विलेज में गोली चली हैं और उसे फौरन मौके पर पहुंचना हैं जिस पर उसने अपने साथी सब इंस्पैक्टर शिवराज को फोन किया जो उसको घर लेने आ गया।

 

इसके पश्चात आरोपी युवकों ने उसकी और उसके साथी सब इंस्पेक्टर शिवराज की बेरहमी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने बताया कि आरोपियों ने उसके सिर पर तेजधार दातर से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया हैं। थाना की पुलिस ने गुरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह वासी सिटी हार्ट नगर फगवाड़ा, जसविंदर उर्फ काका वासी मोहल्ला डड्ला फगवाड़ा भूपिन्द्र वासी फ्रेंड्स कॉलोनी फगवाड़ा, बब्बू वासी फगवाड़ा सहित इनके साथ मौके पर मौजूद रहे तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मामले संबंधी पंजाब केसरी के साथ बातचीत करते हुए एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि दोषियों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा निरंतर छापेमारी का दौर जारी हैं। इसी मध्य फगवाड़ा में 2 पुलिस अधिकारियों की खुलेआम आधा दर्जन के करीब युवकों की टोली द्वारा की गई मारपीट का मामला जहां भारी चर्चा का विषय बना हुआ हैं वहीं लोग यह सवाल कर रहे हैं कि यहां तो पुलिस अधिकारी तक भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता भला क्या सुरक्षित होगी?

You may also like