Home बड़ी खबरेnews महिला को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला; हमलावरों ने बीच सड़क पर किए ताबड़तोड़ वार, बेटा-बेटी गंभीर

महिला को दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काट डाला; हमलावरों ने बीच सड़क पर किए ताबड़तोड़ वार, बेटा-बेटी गंभीर

A woman was hacked to death with an axe in broad daylight; the attackers attacked her in the middle of the road, leaving her son and daughter critically injured.

by punjab himachal darpan

पंजाब के मानसा में दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बाइक पर आए बदमाशों ने महिला को कुल्हाड़ी से काट डाला, जिससे उसकी मौत हो गई। बुढलाडा से बाइक पर अपने परिवार के साथ जा रही महिला की गांव मानसा खुर्द पास बाइक सवार युवकों ने कुल्हाड़ी से काटकर मौत की नींद सुला दिया। हमले में महिला का बेटा और बेटी गंभीर जख्मी हो गए। उन दोनों को सिविल अस्पताल मानसा में प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया है। मृतक महिला की पहचान कर्मजीत कौर (52) निवासी गांव खोखर खुर्द के तौर पर हुई है।

गांव खोखर खुर्द निवासी कर्मजीत कौर की बेटी गगनदीप कौर की शादी बुढलाडा में हुई थी। बुधवार को कर्मजीत कौर अपने बेटे कमलजीत सिंह व बेटी गगनदीप कौर और दोहते शुभदीप सिंह के साथ बाइक पर बुढलाडा से अपने गांव खोखर खुर्द आ रही थीं। गांव मानसा खुर्द के नजदीक पीछे दो बाइक पर आए युवकों ने उन्हें घेरा डाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला कर दिया।

You may also like