हिमाचल प्रदेश में हर साल मानसून में हो रही भारी तबाही से सबक लेते हुए केंद्रीय विवि (सीयू) ने आपदाओं से निपटने के लिए अहम कदम उठाया है। सीयू ताइवान के एनजीओ त्जु ची की तर्ज पर विशेष आपदा प्रतिक्रिया किट तैयार करने जा रहा है। यह किट आपात स्थितियों में बिस्तर, स्ट्रेचर, कुर्सी या पर्दे के रूप में इस्तेमाल की जा सकेगी। इसमें खाने-पीने की जरूरी वस्तुएं भी रखी जाएंगी। किट को पोर्टेबल बैग के रूप में तैयार किया जाएगा, ताकि इसे कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सके। सीयू में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला न्यूनीकरण रणनीतियां जोखिम से लचीलेपन तक) के उद्घाटन पर कुलपति (वीसी) सत प्रकाश बंसल ने यह जानकारी दी।
तीन दिवसीय इस कार्यशाला में आपदाओं से निपटने के तैयारियों पर मंथन किया जाएगा। कार्यशाला में कई विदेशी वैज्ञानिक ऑनलाइन जुड़कर अपने सुझाव देंगे। वीसी ने बताया कि किट तैयार करने के साथ ही विवि जनवरी से आपदा प्रबंधन विभाग में कोर्स भी शुरू करेगा। छह माह के इस कोर्स में तीन माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण शामिल रहेगा। कोर्स में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने आपदा के समय सक्रिय रूप से कार्य किया है। कुलपति बंसल ने बताया कि बादल फटने और भूस्खलन जैसी आपदाओं ने राहत एवं बचाव कार्यों की कमजोरियों को उजागर किया है। इसलिए अब विवि ऐसा नवाचार कर रहा है, जो भविष्य में राहत कार्य और प्रभावी बनाएगा। कित त्वरित राहत, अस्थायी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी। किट प्रो. दीपक पंत की देखरेख में तैयार होगी।