Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में आगामी 14 दिनों में कैसा रहेगा माैसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

हिमाचल में आगामी 14 दिनों में कैसा रहेगा माैसम, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Weather forecast issued by the Himachal Pradesh Department for the next 14 days.

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से हिमाचल प्रदेश के लिए आगामी 14 दिनों का विस्तारित अवधि का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेश में एक सप्ताह तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने के आसार हैं। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में भी धूप खिली हुई है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 23 अक्तूबर तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद 24 से 30 अक्तूबर तक निचले पहाड़ी, मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों के कई हिस्सों में मुख्यत शुष्क मौसम रहने की संभावना है। जबकि राज्य के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस तरह राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य और किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है

You may also like