Home बड़ी खबरेnews चंडीगढ़ में काली थार का कहर : दो बहनों को रौंदा, एक की मौके पर मौत

चंडीगढ़ में काली थार का कहर : दो बहनों को रौंदा, एक की मौके पर मौत

Kali Thar wreaks havoc in Chandigarh: Two sisters trampled, one dies on the spot

by punjab himachal darpan

शहर में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। सेक्टर 46 में तेज रफ्तार काली थार गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी दो सगी बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब बुड़ैल निवासी बहनें सोजेफ और ईशा किसी काम से सेक्टर 46 आई हुई थीं। दोनों सड़क किनारे खड़ी थीं कि अचानक तेज रफ्तार चंडीगढ़ नंबर की काली थार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कुछ मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को उठाकर पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी बहन ईशा की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, थार गाड़ी चंडीगढ़ नंबर की है, और उसके ड्राइवर की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

You may also like