बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पुराने भवन डिस्मैंटल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवनों के डिस्मैंटल होते ही 65 करोड़ के एडीबी प्रोजैक्ट के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। जानकारी के अनुसार पुराने भवनों को डिस्मैंटल करने के लिए 3 पार्टियों को 15,88,500 रुपए में काम अवार्ड किया गया था। बकरा स्थल, सत्संग हाल, 7 नंबर सराय तथा आयुर्वैदिक अस्पताल भवन को 40 से 60 दिनों के भीतर डिस्मैंटल कर मंदिर न्यास को सौंपा जाएगा। वहीं भवनों को डिस्मैंटल करने के दौरान निकलने वाला मैटीरियल बोलीदाताओं का होगा। बता दें कि मंदिर के कायाकल्प के लिए एशियन डिवैल्पमैंट बैंक द्वारा 65 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई है।
एडीबी के इस प्रोजैक्ट के लिए भी टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा सामान भी आना शुरू हो चुका है। पुराने भवनों के डिस्मैंटल होने के बाद लगभग 2 से अढ़ाई वर्ष में प्रोजैक्ट पूरा होने की उम्मीद है। इस प्रोजैक्ट के जरिए लगभग 250 वाहनों की 8 मंजिला पार्किंग मुख्य सड़क के किनारे बनाई जाएगी, जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। वहीं 7 नंबर सराय को तोड़कर उस जगह 4 फ्लोर बनाए जाएंगे, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े-बड़े हाल उपलब्ध होंगे व इसके साथ ही लाइब्रेरी, म्यूजियम तथा आयुर्वैदिक चिकित्सालय के लिए भी 4 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 5 नंबर गेट के पास एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने बताया कि एडीबी प्रोजैक्ट को शुरू करने से पहले पुराने भवन डिस्मैंटल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भवनों के डिस्मैंटल होते ही प्रोजैक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।