Home बड़ी खबरेnews घरों जूस लेने गया था लाडला पुत्त, इस हालत में देख माता-पिता के उड़े होश

घरों जूस लेने गया था लाडला पुत्त, इस हालत में देख माता-पिता के उड़े होश

The beloved son had gone home to buy juice, his parents were shocked to see him in this condition.

by punjab himachal darpan

हरियाणा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी कशिश कुमार उर्फ ​​हैरी पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयानों में मृतक के पिता विजय कुमार ने बताया कि उनका बेटा 10 अक्टूबर की शाम को पड़ोसी के स्कूटर पर घर से जूस लेने गया था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। 12 अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का शव जलालपुर गांव के खेतों में पड़ा है।

 

थाना हरियाणा क्षेत्र को दिए बयानों में मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई और वह इस संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। हरियाणा थाना क्षेत्र ने उपरोक्त बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

You may also like