शहर के एक युवक को बुलेट से पटाखे चलाना महंगा पड़ा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका चालान करने के साथ ही बुलेट को धारा-207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर दिया गया है। उक्त बुलेट चालक को ए.एस.आई. दलजीत सिंह की टीम द्वारा रोका गया था। युवक ने अपने बुलेट बाइक का साइलैंसर बदली करवा रखा था जो की नियमों के विपरीत है। जब दलजीत सिंह द्वारा उससे कागजात की मांग की गई तो वह मौके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।
जिसके चलते युवक का मोडीफाई साइलैंसर, गलत नंबर प्लेट इत्यादि ट्रैफिक जुर्म में चालान कर बाइक को थाना मोती नगर में धारा-207 के तहत बंद करवाया गया है। दलजीत सिंह ने कहा कि लोग नियमों के अनुरूप ही अपने वाहन चलाएं अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई आगे भी लगातर जारी रहेगी।