Home बड़ी खबरेnews शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वाले चालक की आई शामत, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

शहर में बुलेट से पटाखे बजाने वाले चालक की आई शामत, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

The driver who burst firecrackers from his Bullet in the city met his doom and had to pay a heavy price.

by punjab himachal darpan

शहर के एक युवक को बुलेट से पटाखे चलाना महंगा पड़ा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा उसका चालान करने के साथ ही बुलेट को धारा-207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर दिया गया है। उक्त बुलेट चालक को ए.एस.आई. दलजीत सिंह की टीम द्वारा रोका गया था। युवक ने अपने बुलेट बाइक का साइलैंसर बदली करवा रखा था जो की नियमों के विपरीत है। जब दलजीत सिंह द्वारा उससे कागजात की मांग की गई तो वह मौके पर कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया।

जिसके चलते युवक का मोडीफाई साइलैंसर, गलत नंबर प्लेट इत्यादि ट्रैफिक जुर्म में चालान कर बाइक को थाना मोती नगर में धारा-207 के तहत बंद करवाया गया है। दलजीत सिंह ने कहा कि लोग नियमों के अनुरूप ही अपने वाहन चलाएं अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई आगे भी लगातर जारी रहेगी।

You may also like