Home बड़ी खबरेnews दिल दहला देने वाला हादसा! एक ही चिता पर हुआ 4 दोस्तों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

दिल दहला देने वाला हादसा! एक ही चिता पर हुआ 4 दोस्तों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

A heartbreaking incident! Four friends were cremated on a single funeral pyre, leaving the village in mourning.

by punjab himachal darpan

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने चार दोस्तों की जिंदगी छीन ली है। रोहतक जिले के घिलौड़ गांव के रहने वाले इन चारों युवकों का रविवार को उनके पैतृक गांव में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया, जिससे पूरे इलाके में मातम छा गया। मृतकों में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा सोमबीर भी शामिल था।

कैसे हुआ हादसा?

 

यह दर्दनाक हादसा शनिवार शाम को गोहाना में जम्मू-कटरा हाईवे पर रुखी टोल से करीब एक किलोमीटर पहले रेलवे पुल के पास हुआ। यहां पर चार दोस्त सोमबीर, अंकित, लोकेश और दीपांक इंटरलॉकिंग टाइल बेचने के सिलसिले में कार से निकले थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार सड़क निर्माण कार्य के लिए बिना किसी चेतावनी संकेत या सुरक्षा बैरिकेडिंग के सड़क पर खड़े किए गए रोड रोलर से टकरा गई। मृतक सोमबीर के पिता बलवंत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यह दुर्घटना NHAI और रोड रोलर ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण हुई।

परिवार ने हाईवे अथॉरिटी पर लगाए गंभीर आरोप

 

हादसे के बाद परिवार ने हाईवे अथॉरिटी और रोलर ड्राइवर पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता बलवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि अगर निर्माण स्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता, जैसे कि चेतावनी लाइटें और बैरिकेड्स लगाए जाते, तो उनके बेटे और उसके दोस्तों की जान बचाई जा सकती थी।

पुलिस ने दर्ज की FIR

 

बरोदा थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता बलवान की शिकायत पर हाईवे अथॉरिटी और रोड रोलर ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285 (लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 106(1) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, FSL टीम को बुलाकर जांच करवाई, और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

चारों युवक एक ही गांव के थे

 

चारों मृतक रोहतक के घिलौड़ कलां गांव के रहने वाले थे और एक-दूसरे के करीबी थे। सोमबीर टाइल फैक्ट्री का काम संभालता था, दीपांकर और अंकित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, जबकि लोकेश एयरपोर्ट पर प्राइवेट जॉब करता था। चारों के शव जब गांव पहुंचे तो रविवार को भारी भीड़ के बीच उन्हें नम आंखों से एक ही चिता पर अंतिम विदाई दी गई। इस दुखद घटना पर सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी (कांग्रेस) ने भी शोक व्यक्त किया।

You may also like