Home बड़ी खबरेnews ऑपरेशन ब्लूस्टार टाला जा सकता था, SGPC महासचिव बोले- इंदिरा गांधी ही थीं जिम्मेदार

ऑपरेशन ब्लूस्टार टाला जा सकता था, SGPC महासचिव बोले- इंदिरा गांधी ही थीं जिम्मेदार

Operation Bluestar could have been avoided, says SGPC general secretary - Indira Gandhi was solely responsible

by punjab himachal darpan

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एसजीपीसी ने पी चिदंबरम के बयान को सही बताया है, लेकिन साथ ही उन पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है।

 

 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का बयान बिल्कुल सही है, ऑपरेशन ब्लूस्टार गलत था और इसे टाला जा सकता था।

You may also like