Home बड़ी खबरेnews बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियारों की खेप बरामद, AGTF और बरनाला पुलिस को कामयाबी

बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियारों की खेप बरामद, AGTF और बरनाला पुलिस को कामयाबी

Two members of the Bambiha gang were arrested and a cache of weapons was recovered, a breakthrough for the AGTF and Barnala police.

by punjab himachal darpan

पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बरनाला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। इन बदमाशों से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। आरोपियों की पहचान संदीप सिंह और शेखर के तौर पर हुई है।

 

 

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 6 पिस्तौलें (एक पीएक्स5, चार .32 बोर और एक .30 बोर पिस्तौल) और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों बदमाश विदेशी हैंडलर्स के इशारे पर बंबीहा गैंग के फुट सोल्जर्स को ये हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे, ताकि प्रदेश में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया जा सके।पुलिस अब इस सप्लाई चैन के पूरे नेटवर्क की पहचान करने के लिए इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है, ताकि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने किया जा सके।

You may also like