Home बड़ी खबरेnews माइक्रो बैंक के रुपयों की लूट का मास्टरमाइंड निकला मुलाजिम, साथियों संग मिलकर रची थी साजिश

माइक्रो बैंक के रुपयों की लूट का मास्टरमाइंड निकला मुलाजिम, साथियों संग मिलकर रची थी साजिश

Employee turns out to be the mastermind behind the microbank robbery; he hatched the conspiracy with his associates.

by punjab himachal darpan

लुधियाना के बद्दोवाल ललतों लिंक सड़क पर आठ अक्तूबर को हुई लूट का मास्टरमाइंड बैंक का मुलाजिम ही निकला। ये साजिश माइक्रो बैंक के मुलाजिम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी, जिसे दाखा पुलिस ने बेनकाब कर दिया है।

 

 

दाखा पुलिस ने घटना के बाद तीन दिन की गहन जांच की और प्राइवेट माइक्रो बैंक ब्रांच अहमदगढ़ मंडी के मुलाजिम जसप्रीत सिंह पुत्र घुक्कर सिंह निवासी जवाहरके जिला मानसा को लूट की साजिश में शामिल साथी गुर्गे परविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी हसनपुर बुढलाडा जिला मानसा को गिरफ्तार कर लिया है। कुल 90 हजार 828 रुपये की लूट में आरोपियों से 85 हजार 200 रुपये बरामद किए गए हैं। बाकी रुपये आरोपियों ने अय्याशी में उड़ा दिए हैं।

डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा और थाना प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने बताया कि स्वतंत्र माइक्रो फिन प्राइवेट लिमिटेड बैंक की ब्रांच अहमदगढ़ मंडी के मैनेजर रेशम सिंह निवासी आतलां कलां जिला मानसा की शिकायत पर 10 अक्तूबर को केस दर्ज करके जसप्रीत सिंह और परविंदर सिंह को नामजद करके लूट की रकम समेत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद उनके तीसरे साथी खुज्जल निवासी हसनपुर बुढलाडा जिला मानसा को भी नामजद किया गया है। खुज्जल को पांच हजार रुपये का लालच देकर साथ मिलाया गया था। खुज्जल की तलाश में दबिश दी जा रही है, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 

बैंक मैनेजर रेशम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि 8 अक्तूबर को उनका मुलाजिम रोजाना की तरह बैंक के ग्राहकों से उगाही करने गया था। दोपहर 12.50 पर जसप्रीत ने बताया कि बद्दोवाल ललतों लिंक सड़क पर बाइक सवार 4 हथियारबंद लुटेरों ने उसकी बाइक घेर कर रोक लिय और हथियारों के बल पर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जसप्रीत ने पुलिस के आपात हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया था। रेशम सिंह ने अपनी शिकायत में जसप्रीत पर ही संदेह जाहिर किया क्योंकि वो लगातार अपने बयान बदल रहा था।

 

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा और थाना प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने बताया कि दोनों आरोपियों से अन्य लूटपाट की घटनाओं के बारे में भी कड़ी पूछताछ जारी है, संभावना है कि कई अन्य घटनाओं का भी पर्दाफाश हो सकता है।

You may also like