Home बड़ी खबरेnews शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानिए कब होंगी

शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानिए कब होंगी

Datesheet for annual examinations released for schools having winter vacation; know when they will be held

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। इस दौरान शिक्षा बोर्ड तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए प्रश्नपत्र मुहैया करवाएगा। इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा 10 बजे शुरू होगी, लेकिन विद्यार्थियों को 9:45 बजे स्कूल पहुंचना होगा।

 

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड आठवीं कक्षा के गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय के लिए प्रश्नपत्र मुहैया नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्नपत्रों को संबंधित विद्यालयों द्वारा स्वयं तैयार करवाकर परीक्षा संचालित करवानी होगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 नवंबर, जबकि तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू होंगी।

तीसरी कक्षा की डेटशीट

तिथि विषय

1 दिसंबर गणित

3 दिसंबर अंग्रेजी

4 दिसंबर पर्यावरण शिक्षा

5 दिसंबर हिंदी

 

पांचवीं कक्षा की डेटशीट

तिथि विषय

1 दिसंबर अंग्रेजी

2 दिसंबर हिंदी

4 दिसंबर गणित

5 दिसंबर पर्यावरण शिक्षा

 

आठवीं कक्षा की डेटशीट

तिथि विषय

27 नवंबर अंग्रेजी

28 नवंबर हिंदी

29 नवंबर सामाजिक विज्ञान

1 दिसंबर गणित

2 दिसंबर लोक संस्कृति व योग

4 दिसंबर विज्ञान

5 दिसंबर संस्कृत

6 दिसंबर कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू

You may also like