लक्कड़ बाजार चौक स्थित होटल कक्कड़ में वीरवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान नागालैंड निवासी हूटोवी सीमा के रूप में हुई है जो 2 दिन पहले ही लुधियाना पहुंचा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक ने पहले हाथ की नसें काटीं और फिर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के मुताबिक हूटोवी कश्मीर के एक होटल में काम करता था। वहां से नौकरी छोड़ने के बाद वह नागालैंड लौटने के लिए लुधियाना पहुंचा और होटल में ठहर गया। बुधवार को वह पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकला, यहां तक कि खाने-पीने के लिए भी कुछ ऑर्डर नहीं किया। जब गुरुवार को भी दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ को शक हुआ। उन्होंने प्रबंधन को सूचना दी और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नज़ारा देख सबके होश उड़ गए।
युवक फंदे से लटक रहा था और फर्श पर खून के धब्बे थे। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर सुलक्खन सिंह ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन से कई वीडियो मिली हैं जिनसे शक है कि वह नशा करता था।
पुलिस अब होटल के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बीते 2 दिनों की उसकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने युवक की जेब से मिला आधार कार्ड देखकर उसके परिवार वालों से संपर्क किया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके लुधियाना पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।