Home बड़ी खबरेnews होटल मालिकों को बड़ी चेतावनी, त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सख्त

होटल मालिकों को बड़ी चेतावनी, त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस हुई सख्त

Hotel owners receive a major warning as police tighten their grip on the festive season.

by punjab himachal darpan

त्यौहारी सीजन को देखते हुए पंजाब पुलिस ने अमृतसर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। शहर के विभिन्न चौराहों पर नाकाबंदी की गई है, साथ ही हर गली-मोहल्ले में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बी डिवीजन के एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह औलख व ए.सी.पी. अनुभव जैन (आई.पी.एस.) ने होटल मालिकों और होटल संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

 

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने होटल मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि त्यौहारी सीजन के दौरान किसी भी होटल में जुआ संचालित करते पाए जाने पर होटल मालिक और संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति होटल में जुआ कराने की मांग करता है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जाए।

 

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को होटल में कमरा नहीं दिया जाए। यदि पुलिस जांच के दौरान किसी होटल में बिना पहचान पत्र के व्यक्ति पाया गया तो होटल मैनेजर के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल में ठहरने आता है तो होटल मालिकों को तुरंत थाना बी डिवीजन पुलिस को सूचित करना होगा। यदि इस तरह की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई व पुलिस को अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त होती है तो होटल मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस का यह कदम शहर में त्यौहारी सीजन के दौरान शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। होटल मालिकों व संचालकों से अपील की गई है कि वे पुलिस के साथ पूरा सहयोग करें ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

You may also like