Home बड़ी खबरेnews ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सावधान! कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सावधान! कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

Police officers and employees who are negligent in their duties, beware! Don't be caught in the crosshairs.

by punjab himachal darpan

डी.जी.पी. पंजाब द्वारा नशे के मुद्दे पर थाना लक्खों के बहिराम थाना प्रभारी और एक ए.एस.आई. को निलंबित करने के बाद फिरोजपुर जिले के एस.एस.पी. भुपिंदर सिंह की प्रशंसा की है।

 

इस संबंध में समाजसेवियों ने कहा कि जिले के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस चौकियों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध दर को रोकने में विफल पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रति पुलिस प्रशासन क्यों नरम है। खासकर नशे के मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की ढिलाई कई सवाल खड़े करती है और युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के दौरान भी कुछ ही महीनों में अलग-अलग जगहों पर नशे से जुड़ी मौतों के कई मामले सामने आए थे। इसके बावजूद फाजिल्का जिला पुलिस प्रशासन की ओर से किसी भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। ऐसे में लोगों की मांग है कि फाजिल्का जिला पुलिस प्रशासन को पड़ोसी जिले से सीख लेनी चाहिए और कोताही करने वाले पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

विधायकों के चहेते थाना प्रभारियों पर कार्रवाई करना बड़ी चुनौती

 

इलाके में इस बात की भी खूब चर्चा है कि फाजिल्का जिला पुलिस प्रशासन भले ही समाजसेवियों की उपरोक्त मांग पर गौर करे और अपने कर्तव्यों में कोताही बरतने वाले थाना प्रभारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करे। लेकिन क्या फाजिल्का जिला पुलिस प्रशासन अपने विधायकों के चहेते थानों प्रभारियों पर कार्रवाई कर पाएगा या फिर विधायकों के चहेते थाना प्रभारी, एस.एस.पी. फाजिल्का गुरमीत सिंह पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में इन पर कार्रवाई करना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।

You may also like